देश भर के पैरा शिक्षक 29 जुलाई को जुटेंगे दिल्ली में…चुनाव के पहले सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति..

Shri Mi

chhattisgarh local news,cgwall,news portal,chhattisgarh,breaking news,bilaspurभोपाल।भारत के तमाम पैरा शिक्षको (अध्यापक, शिक्षाकर्मी, शिक्षामित्र नियोजित शिक्षक,गेस्ट टीचर,पैराटीचर, रहबर ए तालीम) की  राष्ट्र स्तरीय बैठक 29 जुलाई को दिल्ली में आयोजित की जा रही है।  लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर भारत  के सभी पैरा शिक्षकों के  एक मंच आने की जरूरत महसूस की गई  है  । जंहा पूरे राष्ट्र की जंहा से शिक्षा नीतियां बनती हैं  । कोशिश है कि दवाब डालकर पैरा शिक्षक  अपने हित मे नीतियां बनवा सके ।  इस हेतु एक पहल की जा रही है और नीति आयोग द्वारा  किए जा रहे शिक्षा के बाजारीकरण को रोका जा सके ।कोलकाता से मधुमीता , अशोक चक्रवर्ती और झारंखड से रंजीत कुमार जायसवाल ,उत्तर प्रदेश से शिव कुमार शुक्ला, छतीसगढ से वीरेंद्र दुबे मध्यप्रदेश से हीरानंद नरवरिया ने दिल्ली मे एक मिंटीग आयोजित की है  की है  । जिसमें  सभी पैरा शिक्षकों को  आमन्त्रित  किया गया है।  सभी राज्यों के पैरा शिक्षकों ( अधयापक, शिक्षाकर्मी, शिक्षा मित्र,रहबर ए तालीम, नियोजित शिक्षक,गेस्ट टीचर, पैरा टीचर ) का शीर्ष नेतृत्व एक मंच आकर अपने राज्यो की समस्या का अदान प्रदान करेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी दी गई है कि यह बैठक रविवार 29 जुलाई को दिन में 10 बजे से 3 बजे तक  BTR Bhaban( CITU Central Office). 13A Rose Avenue .New Delhi. Near ITO Metro Station gate no.2 में होगी । एक मंच मे आने का मकसद है, भारत सरकार एक ऐसी पॉलिसी, नियमावली बनायें जिससे भारत के सभी पैरा शिक्षकों को लाभ होकर उनका कल्याण हो सके।शिक्षक संगठनों का मानना है कि लोकसभा चुनाव नज़दीक है, अगर दबाब बनाया जाय तो हम भारत की शिक्षा प्रणाली बदल सकते हैं |

बैठक के आयोजकों ने ने उत्तर प्रदेश ,बिहार, छतिसगढ, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश उतराखंड, त्रिपुरा आसाम ,,मध्यप्रदेश, राजस्थान झारंखड जम्मू कश्मीर के पैरा शिक्षक मित्रों का अहवान किया  हैं कि अपने लोगो के लिए दिल्ली मिंटीग मे जरूर पहुंचे और पहुचाये । सभी को मिलने के बाद केन्द्रीय टीम का निर्माण होगा । मध्यप्रदेश से हीरानंद नरवरिया, शिल्पी सिवान, बाबुलाल मालवीय एवं अन्य साथी इस बेठक में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close