देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 11,903 हुई

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) से 2,003 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,903 हो गयी है।इसी अवधि में संक्रमण के 10,974 नये मामले सामने आये हैं और 6,922 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के 10,974 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,54,065 हो गयी है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,903 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 1,55,227 सक्रिय मामले हैं और अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,86,935 है। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,701 मामले दर्ज किये गये हैं और 1,409 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,445 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5,537 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1,802 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 57,851 हो गयी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close