दो साल सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलयन की मांग,संघ ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
कोरबा।
शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संघ छत्तीसगढ़ ने सोमवार को मंत्री जयसिंह अग्रवाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन को शिक्षक पंचायत /नगरीय निकाय/ एलबी संवर्ग की प्रमुख मांगों और समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा है। संघ के प्रांतअध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर ने बताया कि शिक्षक पंचायत/ नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों की प्रमुख मांगों को मंत्री जय सिंह अग्रवाल से मिलकर अवगत कराया गया। जिनमें सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ 2 साल पूरा कर चुके सभी पंचायत शिक्षक संवर्ग का संविलियन।पुरानी सेवा की गणना करते हुए 10 साल पूर्ण कर चुके शिक्षक एलबी संवर्ग को शीघ्र क्रमोन्नति का लाभ। सहायक शिक्षक पंचायत की वेतन विसंगति दूर करते हुए शिक्षक पंचायत शिक्षक एलबी के समतुल्य शीघ्र वेतन निर्धारन।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान। साल 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू।और जिला कार्यालयों में शिक्षकों के लंबित एरियर्स राशि समेत सभी स्थानीय समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आदेश जारी करने की यह मांगे संघ द्वारा जयसिंह अग्रवाल से ज्ञापन में कही गई है।

यह भी पढे-शिक्षकों की बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर प्रतिक्रिया जारी..शिक्षक जैसे गरिमामय पद पर पहरा क्यों लगा रही सरकार.?

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close