दो स्पेशल ट्रेनों से 800 से अधिक प्रवासी श्रमिक पहुंचे बिलासपुर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिये चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी है। आज दो ट्रेनों में 800 से अधिक प्रवासी श्रमिक बिलासपुर स्टेशन पर उतारे गये। जिनमें 148 श्रमिक बिलासपुर के और शेष मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदा बाजार और महासमुंद के हैं।बिलासपुर स्टेशन में दोपहर को करीब डेढ़ बजे लखनऊ से रायपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन को हाल्ट किया गया। इस ट्रेन में बिलासपुर के 116 श्रमिकों के साथ-साथ मुंगेली के 407, जांजगीर-चांपा के 69 और कोरबा के श्रमिक थे। श्रमिकों को ट्रेन में ही भोजन कराया गया और उन्हें उतारने के बाद सभी का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया तथा लक्षण वाले श्रमिकों का सैम्पल भी लिया गया। श्रमिकों को बसों से उनके निवास स्थान वाले गांवों में भेजा गया। जहां उन्हें क्वारंटीन पर रखा जाएगा। अन्य जिलों के श्रमिकों के लिये भी संबंधित जिला प्रशासन द्वारा बसों का इंतजाम किया गया था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

अमृतसर से चांपा तक जाने वाली दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन शाम करीब 5.30 बजे बिलासपुर स्टेशन में हाल्ट की गई। बिलासपुर जिले के 32 श्रमिकों सहित बलौदा बाजार और महासमुंद के श्रमिक भी यहां उतारे गये। थर्मल स्क्रीनिंग अन्य कार्यवाही पूर्ण कर उन्हें संबंधित जिलों में भेजने की कार्यवाही की गयी। जिले के श्रमिकों को क्वारेंटाईन सेंटर भेजे जा रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close