धान कस्टम मिलिंग मामले में पंजीयन नहीं कराने वाले राईस मिलर होंगे ब्लैक लिस्टेड-कलेक्टर नायक

Shri Mi
1 Min Read
रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी ) जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग एवं राईस मिलों का पंजीयन कार्य पूर्ण कराने संबंधी बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट भवन में सम्पन्न हुआ।
बैठक में कलेक्टर हीरालाल नायक ने धान खरीदी समिति में टैगिंग अनुसार निर्धारित तिथि तक बारदाना पहुंचाने हेतु जिले के सभी राईस मिलरों को निर्देशित करते हुए मिलरों को पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज के साथ ऑनलाईन आवेदन तत्काल करने को कहा एवं अक्टूबर माह तक पंजीयन नहीं कराने वाले राईस मिलरों को शासन के निर्देशानुसार ब्लैक लिस्टेड किये जाने हतु निर्देश दिये गये।
उन्होंने बारदाना,धान मिलिंग एवं जिले में चावल जमा करने हेतु गोदाम की पर्याप्त व्यवस्था कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में जिला खाद्य अधिकारी,जिला विपणन अधिकारी,जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेस सि.स.कार्पों.बलरामपुर तथा जिले के राईस मिलरों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close