धान खरीदी केन्द्रों का कलेक्टर ने किया मुआयना,ऋण पुस्तिका में मिली गड़बड़ी तो गाड़ी जब्त करने के निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी ) जिले के सहकारी समितियों चल रहे धान खरीदारी का जायजा कलेक्टर हीरालाल नायक नेे ली। तातापानी,भवंरमाल,महावीरगंज एवं त्रिकुण्डा सहित कोई समितियों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री नायक ने धान उर्पाजन केन्द्र महावीरगंज के निरीक्षण के दौरान पाया कि एक व्यक्ति के पास से एक ही खसरा का दो ऋण पुस्तिका है।

उन्होनें उक्त ऋण पुस्तिका एवं उसके द्वारा विक्रय हेतु लाये गये धान को गाड़ी सहित जब्त करने तथा ऋण पुस्तिका जारी करने वाले संबंधित पटवारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने खराब मौसम को देखते हुए समिति प्रबंधकों को उर्पाजन केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में त्रिपाल रखने तथा धान की बोरियों को त्रिपाल से ढ़ंकने का निर्देश दिये। कलेक्टर ने उर्पाजन केन्द्र में आये कृषकों से मुलाकात की एवं धान खरीदी के संबंध में उनसे अवसय चर्चा की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close