धूम-धाम से मनाया जाएगा स्थापना दिवस…कल होगा पुरस्कर वितरण

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—साऊथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 01 नवंबर रविवार को कोल इण्डिया लिमिटेड का स्थापना दिवस और छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा ।  रविवार को दोपहर 11.00 बजे मुख्यालय प्रांगण में कम्पनी के निदेशक वित्त ए.पी. पण्डा कोल इण्डिया ध्वजारोहण करने के बाद शहीद स्मारक और भारत रत्न डाॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                                माल्यर्पण कार्यक्रम के बाद कम्पनी निदेशक पण्डा छत्तीसगढ़ राज्य के मानचित्र, हल और माटी का पूजन करेंगे । इस अवसर पर कम्पनी के निदेशकगण मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे ।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लोक कलाकार स्थानीय संस्कृति का जीवन्त प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम  का आयोजन  कम्पनी के इंदिरा विहार स्थित खेल मैदान में  शाम 07 बजे से किया जाएगा। लोक गायिका सीमा कौशिक और हिलेन्द्र ठाकुर अपनी टीम के साथ विशेष प्रस्तुति देंगे।

भ्रष्टाचार उन्मूलन रैली

sataarkata raily photo 30-10-15                        एसईसीएल की भ्रष्टाचार उन्मूलन रैली में आज  बड़ी संख्या में कर्मियों ने हिस्सा लिया । सतर्कता जागरूकता के आलोक में आज सुबह 8.30 बजे बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पाठक ने झण्डा दिखाकर रैली को रवाना किया । इस अवसर पर कम्पनी के निदेशक  ए.पी. पण्डा, निदेशक कार्मिक डॉ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी  जी. जनार्दन विशेष रूप से उपस्थित थे ।
रैली में महिला और पुरूष कर्मी अपने हाथों में प्ले कार्ड लेकर पुलिस ग्राऊण्ड से राजेन्द्र नगर चैक, नेहरू चैक, महामाया चैक, सुभाष चैक तथा नूतन चैक होते हुए इंदिरा विहार खेल मैदान पहुंचे । उपस्थित कर्मियों को मुख्य अतिथि  आर.पी. ठाकुर, निदेशक तकनीकी संचालन, विशिष्ट अतिथि ए.पी. पण्डा, निदेशक कार्मिक डॉ. आर.एस. झा , और मुख्य सतर्कता अधिकारी जी. जनार्दन ने सम्बोधित किया । इस अवसर पर कम्पनी कर्मियों ने सतर्कता जागरूकता और कोलइण्डिया का जयघोष किया ।
कार्यक्रम का संचालन  ए.के. पाण्डेय वरिष्ठ प्रबंधक ईएण्डटी-सतर्कता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय सिंह वरिष्ट प्रबंधकने किया । मालूम हो कि        26 अक्टूबर को प्रारंभ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 31 अक्टूबर को सुबह  10.30 बजे होगा । वसंत विहार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य अतिथि  यू.एस. दत्ता, तन्मय बेहरा, पुलिस अधीक्षक सीबीआई भिलाई विशिष्ट अतिथि होंगे । कार्यक्रम में कम्पनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक तथा निदेशकगण एवं सीवीओ प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे

close