नए थानों के लिए करना पड़ेगा इंतजार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

PAIKARA-HMबिलासपुर— बिलासपुर से रायपुर रवाना होने से पहले गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि लोहण्डीगुड़ा परीक्षा मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पैकरा ने बताया कि किसी को बचाने या फंसाने का सवाल ही नहीं है। जांच समिति निष्पक्ष जांच के बाद अपना रिपोर्ट देगा। उसके बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई होगी। राम सेवक पैकरा ने आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचती के दौरान बताया कि मस्तूरी क्षेत्र में डाय़रिया की शिकायत मुझ तक पहुंची है। लेकिन हमारा काम शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। रोकथाम और दवाई वितरण का काम स्वास्थ्य विभाग का है। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से हैण्डपम्प नल आदि के माध्यम से पेयजल की बेहतर सुविधा दी जा रही है। मस्तूरी के अलावा अन्य क्षेत्रों में विभाग साफ पानी उपलब्ध करवा भी रहा है। दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                     एक सवाल के जवाब में मंत्री पैकरा ने बताया कि ओवर क्राउड होने से जेल व्यवस्था प्रभावित हुई है। बैरक बनाए जा रहे हैं। जल्दी ही इस समस्या से कैदियों को निजात मिलेगी। उन्होने कहा कि बिलासपुर में अभी नए थाने नहीं खोले जाएंगे। बजट में नए थानों के लिए अभी तक प्रावधान नहीं है। आगे इस ओर जरूर ध्यान दिया जाएगा। पैकरा ने बताया कि राजस्व विभाग जमीन हड़पने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सरकारी जमीन हड़पने वालों को सरकार माफ नहीं करेंगी।

close