नए महाधिवक्ता नहीं लेंगे पायलटिंग फॉलो कार्ड की सुविधा..भृत्य और बंगला भी वापस किया

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा हाई कोर्ट तक आने-जाने और अन्य स्थानों पर जाते समय पायलटिंग – फॉलो गार्ड की सुविधा नहीं लेंगे । उन्होंने इसके साथ ही महा अधिवक्ता को आवंटित बंगला वापस कर दिया है और निवास पर भृत्य की सेवाएं भी वापस कर दी हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नए महाधिवक्ता ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि वे हाई कोर्ट और अन्य स्थानों पर आते – जाते समय पायलटिंग – फॉलो गार्ड की सुविधा लेने के इच्छुक नहीं है । इसलिए यह सुविधा वापस ली जाए ।

उन्होंने हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर विधिक सेवा मार्ग में महाधिवक्ता के लिए आवंटित बंगला भी वापस कर दिया है । साथ ही एक अन्य पत्र में कहा है कि उन्हें अपने निवास में भृत्य की आवश्यकता नहीं है । अतः भृत्य के रूप में कार्यरत कर्मचारियों को निवास से कार्यालय वापस भेजा जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close