नए साल के पहले ही दिन मोदी सरकार ने दिया बड़ा झटका,आपके किचन का बजट होगा प्रभावित

Shri Mi
2 Min Read
Lpg Gas Cylinder, Price Of Non Subsidized Lpg, Lpg Gas Price Reduced, Hpcommonmanissue, Commonmanissue,,Non Subsidised Lpg Gas Cylinder, Lpg Cylinder 6 Rupees Costlier On 1st May, Subsidised Lpg Gas Cylinder, Hpcommonmanissue,,Lpg Cylinder, Cooking Gas, Lpg, Price Cut, Cylinder, Indian Oil Corporation, Ioc, Domestic Cooking Gas,

नई दिल्‍ली-नए साल के पहले दिन ही मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ा झटका दिया है. पहले ही दिन एलपीजी गैस कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के साथ दिल्‍ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 714 रुपये का हो गया है. जबकि दिसंबर में दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर (14.2 किलो) 695 रुपये का था. रसोई गैस सिलेंडर के दामों में यह लगातार 5वीं बार बढ़ोतरी की गई है. सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

एलपीजी गैस कंपनिया हर माह अपने रेट रिवाइज करती हैं. पेट्रोलियम कंपनियों ने जनवरी के लिए रेट रिवीजन के बाद गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम 19 रुपये बढ़ाए हैं. साथ ही कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) 29.50 रुपये महंगे हुए हैं. दिल्‍ली में कॉमर्शियल कारोबारियों को सिलेंडर के लिए अब 1241 रुपये चुकाने होंगे तो कोलकाता में गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 747 रुपये का, मुंबई में 684 रुपये का और चेन्नई में 734 रुपये का हो गया है.

कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में 1363 रुपये का हो गया है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए 695.00 रुपये, कोलकाता में 725.50 रुपये, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 665.00 और 714.00 रुपये में मिलता था.

बता दें कि पिछले साल नए साल की शुरुआत में मोदी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में भारी कटौती की थी. उस समय गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में 120.50 रुपये की कटौती की गई थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close