नए साल पर CM भूपेश बघेल ने श्रमिकों के लिए की बड़ी घोषणा, असंगठित मजदूरों को हादसे पर राज्य सरकार देगी सहायता राशि

Shri Mi
2 Min Read
bhupesh baghel,congress,amit jogi,mayawati,chhattisgarh,vidhansabha election,news,cgwall

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नए वर्ष 2020 की शुरूआत की। मुख्यमंत्री इसके बाद कोतवाली के पास चावड़ी में मेहनतकश मजदूर भाई-बहनों को मिठाईयां खिलाकर और कम्बल भेंट कर उनके साथ नववर्ष की खुशियां बांटी। मुख्यमंत्री ने नववर्ष के मौके पर प्रदेश के श्रमवीरों के लिए एक नई योजना प्रारंभ करने की घोषणा भी की। इसमें पंजीकृत मजदूर के काम के दौरान मृृत्यु पर एक लाख रूपए तथा दिव्यांगता पर 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता मुहैया करायी जाएगी। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजना पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रभावशील होगी। इस अवसर पर विधायक मोहन मरकाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि, श्रमायुक्त सुबोध सिंह उपस्थित थे।  सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्रम विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को मुख्यमंत्री विश्वकर्मा निर्माण श्रमिक मृृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना और छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल में पंजीकृृत असंगठित श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार मृृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना संचालित की जाएगी।

इन योजनाओं में 18 से 60 आयु वर्ग के निर्माण एवं असंगठित श्रमिक लाभान्वित होंगे। मादक द्रव्य पदार्थो के सेवन, एक-दूसरे को मारपीट और आत्महत्या में हुई मृृत्यु में यह सहायता नही मिलेगी। निर्माण श्रमिकों से संबंधित राशि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा दी जाएगी तथा असंगठित श्रमिकों से संबंधित राशि असंगठित कर्मकार मण्डल को राज्य बजट से प्राप्त प्रदान की जाएगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close