नक्सल प्रभावित कोंटा इलाके के स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक, 47 शिक्षकों का वेतन रोका गया, नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read

surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsसुकमा।कोंटा ब्लॉक में बंद पड़े कई स्कूलों को खोला तो गया लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो अभी भी अपने कार्य के प्रति लापरवाह हैं।कई बार निरीक्षण के बाद शिक्षक नदारद मिलते हैं। जिसके चलते कोंटा बीईओ ने 47 शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई के साथ ही स्पष्टीकरण भी उनसे मांगा है। वही 10 सीएससी और एबीओ को भी नोटिस जारी किया गया है।जिले के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित ब्लॉक कोंटा जहां पिछले कई सालों से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की कवायद जिला प्रशासन ने की थी।जहां करीब 80 स्कूलों को फिर से शुरू किया गया है।इन स्कूलों में ऐसे शिक्षक पदस्थ है जो कार्य के प्रति लापरवाह है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है।बीईओ एसके दीप ने बताया कि कई बार मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया।साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के दौरे के दौरान कई शिक्षक स्कूल से नदारद मिले। शिक्षकों के नदारद होने की शिकायतें लगातार ग्रामीण भी कर रहे थे।

कुछ अधिकारियों के निर्देश पर जांच के दौरान कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले 47 शिक्षकों का वेतन रोका गया है।साथ ही उन सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।अगर आगे भी इस तरह की कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाएगी तो कड़ी कार्रवाई होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close