नक्सल प्रभावित युवाओं को मिलेगा प्लास्टिक इंजीनियरिंग का प्रशिक्षण

Shri Mi
1 Min Read

cipat♦180 युवाओं को मिलेगा सिपेट मे प्रशिक्षण
♦प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन भी या जाएगा
राजनांदगांव।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के दौरान जिला मुख्यालय राजनांदगांव में जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों के 180 युवाओं को राजधानी रायपुर के केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) में प्रशिक्षण के लिए रवाना किया।सीएम ने युवाओं को सिपेट में प्रशिक्षण के लिए चयनित होने पर बधाई दी।इनमें जिले के बाग नदी, चिल्हाटी, कन्हारगांव, मानपुर, मोहला, सीतागांव, छुरिया, डोंगरगढ़ आदि क्षेत्रों के युवा शामिल हैं। उन्हें रायपुर के इस संस्थान में चार महीने से लेकर छह महीने तक प्लास्टिक टेक्नॉलाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण के दौरान उनको हर महीने 20 हजार 500 रूपए की सहायता शासन द्वारा दी जाएगी, जिसमें 16 हजार रूपए आवास और भोजन व्यवस्था के लिए और 4500 रूपए प्रशिक्षण व्यय के रूप में शामिल हैं।इन युवाओं को प्रशिक्षण के बाद प्लास्टिक की वस्तुओं के निर्माण और विक्रय के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पात्रता के अनुसार बैंकों से लोन भी दिलाया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close