नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों के लिए लगा समस्या निवारण शिविर,दो दिनो तक लगे शिविर में मिले कुल 800 से ज्यादा आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर।कलेक्टर अभिजीत सिंह की विशेष पहल पर नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन शांति नगर में किया गया। शिविर में स्वास्थ्य, श्रम, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, पंचायत एवं समाज कल्याण, जनपद पचंायत तथा नगर पालिका तथा राजस्व संबंधी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा आवेदन प्राप्त किये। शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, लोगों की सहायता करने तथा व्यवस्था बनाये रखने में करूणा फाउंडेंशन के सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभयाी।कलेक्टर ने अधिकारियों को शिविर के दौरान कोरोना वायरस महामारी के बचाव हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करते हुए सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क व सेनिटाइजर उपयोग करने के निर्देश दिये थे। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 77 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं आवश्यकतानुसार लोगों को निःशुल्क दवाईया दी गयी। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 58 बच्चों की जांच एवं वजन लिया गया। जिसमें 18 बच्चे कुपोषित पाये गये। जिन्हें पोषण पुर्नवास केन्द्र ले जाने की कार्यवाही की गयी। पेंशन के लिए 35 आवेदन समाज कल्याण विभाग को प्राप्त हुए तथा 9 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। राशन कार्ड बनाने हेतु 51, राशन कार्ड शिफ्टिंग के लिए 21 तथा नाम जोड़ने 20 आवेदन प्राप्त हुए। श्रम विभाग को 123 आवेदन श्रमिक कार्ड बनाने हेतु प्राप्त हुए।

शौचायल निर्माण हेतु 11 तथा आय एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु 14 आवेदन पत्र प्राप्त मिले। शांतिनगर में आज लगे इस विशेष शिविर में कुल 422 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार दो दिनों तक लगे इस शिविर में कुल 800 आवेदन। कलेक्टर श्री सिंह ने सबंधित पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से जोड़ने कहा है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close