नगरीय निकायों मे सेनेटरी इंस्पेक्टर के लिए निकला विज्ञापन..देखें कितने पद-कब तक – कैसे करें आवेदन..

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम नियम 2018 और छत्तीसगढ़ नगरपालिका सेवा (वेतनमान भत्ता) नियम 1967 एवं छत्तीसगढ़ नगरपालिका कर्मचारी (भर्ती तथा सेवा शर्त) नियम 1968 यथा सशोधित तथा समय समय पर इस विभाग से द्जरी दिशा निर्देश के अधीन नगर पालिक निगम/नगर पालिका परिषद/।नगर पंचायतों के द्वारा स्वच्छता निरीक्षक की भर्ती के लिए नगरीय निकायों द्वाराउपलब्ध कराये गए प्रदेश के नगर पालिक निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों मे निकायवार स्वछता निरीक्षक के कुल 57 रिक्त पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नया रायपुर की वैबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर आमंत्रित किए जाते है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

विज्ञापन से जुड़े पूरे विवरण और प्रदेश की नगर पालिक निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के अधीन नगरिया निकायो मे स्वच्छता निरीक्षक के खाली पदो की जानकारी इस विभाग के वैबसाइट पर देखा जा सकता है।और आवेदन करने संबंधी पूरी जानकारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नया रायपुर की वैबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर देखी जा सकती है।आवेदन ऑनलाइन भरने की प्रारम्भिक तिथि 19 फरवरी 2018 है।वहीं परीक्षा 1 अप्रैल 2018 को ली जाएगी। स्वछता निरीक्षक के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता  प्राप्त विवि से जीव विज्ञान मे बीएससी उत्तीर्ण तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्वच्छता निरीक्षक मे डिप्लोमा रखा गया है। इंका वेतन मान  वेतन बैंड रु 5200-20200+ग्रेड पे 2800/- और इसके  अलावा समय समय पर प्रसारित आदेशो के अनुसार महंगाई भत्ते और अन्य भत्ते।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close