नगरीय निकाय निर्वाचन-प्रथम सम्मेलन में नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ लेना अनिवार्य,शपथ पश्चात ही अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन संबंधी कार्यवाही में भाग ले सकंेगे पार्षद

Shri Mi
4 Min Read

जांजगीर-चांपा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनक प्रसाद पाठक ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि 10 नगरीय निकायों का प्रथम सम्मेलन 6 जनवरी को और शेष 5 नगरीय निकाय का प्रथम सम्मेलन 7 जनवरी को प्रस्तावित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रथम सम्मेलन में पार्षदों को शपथ दिलाने के लिए एवं प्रथम सम्मेलन करवाने के लिए प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक मंे बताया कि छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 55 क के तहत नव निर्वाचित पार्षदांे को प्रथम सम्मेलन मंे अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के पूर्व संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष शपथ या प्रतिज्ञान लेना अनिवार्य है। नव निर्वाचित पार्षद शपथ या प्रतिज्ञान लेने के पश्चात ही अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन की कार्यवाही में भाग ले सकंेगे। कोई भी पार्षद किसी एक अभ्यर्थी का समर्थक या प्रस्तावक के रूप मंे हस्ताक्षर कर सकता है। एक से अधिक अभ्यर्थी के नाम निर्देशन पत्र मंे हस्ताक्षर नहीं कर सकता है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका परिषद चांपा, अकलतरा, जांजगीर-नैला, सक्ती, नगर पंचायत नया बाराद्वार, राहौद, चन्द्रपुर, सारागांव, खरौद और डभरा का प्रथम सम्मेलन 6 जनवरी को और नगर पंचायत बलौदा, नवागढ़, शिवरीनारायण, अड़भार और जैजैपुर का प्रथम सम्मेलन 7 जनवरी को प्रस्तावित है। चांपा, अकलतरा, नया बाराद्वार, राहौद, चन्द्रपुर, बलौदा और अड़भार मंे निर्धारित तिथियों को पूर्वान्ह 11 बजे संबंधित नगरीय निकाय के कार्यालय में प्रथम सम्मेलन का आयोजन होगा। इसी प्रकार नगर पालिका सक्ती, नगर पंचायत सारागांव, खरौद, डभरा, नवागढ़ मंे दोपहर 12 बजे और शिवरीनारायण और जैजैपुर में दोपहर एक बजे प्रथम सम्मेलन का आयोजन संबंधित नगरीय निकाय  के कार्यालयों मंे होगा।

जांजगीर की अनुविभागीय राजस्व मेनका प्रधान अकलतरा, जांजगीर-नैला, बलौदा, नवागढ़, शिवरीनारायण में पार्षदों को शपथ दिलाने के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बजरंग दुबे चांपा, सारागांव में शपथ दिलवाएंगे। एस.डी.एम. सक्ती सुभाष सिंह राज सक्ती, नया बारद्वार, अड़भार और जैजैपुर में शपथ दिलवाएंगे। अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ अनुपम तिवारी राहौद, खरौद में शपथ दिलवाएंगे। अनुविभागीय अधिकारी डभरा रामप्रसाद आंचला चन्द्रपुर, डभरा में नव नियुक्त पार्षदों को शपथ दिलाएंगे। प्रथम सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए अपर कलेक्टर लीना कोसम को चांपा नगर पालिका की जिम्मेदारी दी गई है

संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल को अकलतरा, एस डी एम जांजगीर मेनका प्रधान को जांजगीर-नैला और शिवरीनारायण में  प्रथम सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार एसडीएम सक्ती सुभाष सिंह राज को सक्ती और जैजैपुर, डिप्टी कलेक्टर के.एस. पैकरा को नया बाराद्वार और नवागढ़, संयुक्त कलेक्टर एस.एस. पैकरा को राहौद, डिप्टी कलेक्टर रामकुमार कृपाल को चन्द्रपुर और बलौदा, एसडीएम चांपा बजरंग दुबे को सारागांव, एसडीएम पामगढ़ को खरौद, एसडीएम डभरा आर.पी. आंचला को डभरा, अड़भार में  प्रथम सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close