नगरीय प्रशासन विभाग के निलंबित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बहाली,पदस्थापना का आदेश जारी

Shri Mi
3 Min Read

राज्य शासन द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग के तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग में उपसंचालक हेमशंकर देशलहरा को निलंबन से बहाल कर दिया गया है। इस आशय का आदेश मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिएं हैं। श्री हेमशंकर देशलहरा को माननीय न्यायालय में चलान प्रस्तुत होने तथा माननीय न्यायालय द्वारा फरार घोषित किए जाने के कारण विभाग द्वारा 23 सितम्बर 2019 को निलंबित कर दिया गया था। सीजीवालडॉटकॉम के टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे,और रहे देश,प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

न्यायालय द्वारा हेमशंकर देशलहरा तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी को उस विषय से संबंधित प्रकरण में आरोपों से मुक्त किया गया है। फलस्वरूप राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका (कार्यपालन) सेवा नियम 1973 के प्रावधानों के तहत निलंबन से बहाल करते हुए आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से नगर पालिका परिषद, ड़ोंगरगढ़ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है। हेमशंकर देशलहरा की निलंबन अवधि के संबंध में पृथक से निर्णय लिया जाएगा।नगरीय प्रशासन विभाग के दो मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निलंबन से बहाल करते हुए आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से पदस्थापना की गई है। इस आशय के आदेश आज मंत्रालय महानदी से जारी कर दिए गए है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

नगर पंचायत अंबागढ़ चैकी, जिला राजनांदगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय भिमटे और नगर पंचायत डौंडीलोहारा, जिला बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विजय सिंह क्षत्री को विभिन्न अनियमितताओं के कारण शासन द्वारा निलंबित किया गया था। उक्त प्रकरणों में विचार के बाद राज्य शासन द्वारा संजय भिमटे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और श्री विजय सिंह क्षत्री, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबन से बहाल करते हुए क्रमशः मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत अंतागढ़, जिला उत्तर बस्तर एवं नगर पंचायत गौरेला, जिला पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है। संजय भिमटे और श्री विजय सिंह क्षत्री की विरूद्ध जांच की कार्यवाही जारी रहेगी तथा निलंबन काल की अवधि का निराकरण जांच के निर्णय के बाद किया जाएगा।

samaj kalyan vibhag,samaj kalyan,samaj kalyan vibhag,Social Welfare Department Recruitment 2019
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close