नगोई में व्रत बंध संस्कार का आयोजन

cgwallmanager
1 Min Read

IMG-20160129-WA0024बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरयूपारीण ब्राह्मण समाज खारंग मडंल व् नगोई (बैमा)जोन के संयुक्त तत्वावधान में परशुराम भवन ग्राम महामायाधाम नगोई में व्रतबंध संस्कार का आयोजन 28 व29 जनवरी को रखा गया जिसमे बिलासपुर संभाग के सभी ज़िलों तथा अन्य ज़िलों से लगभग 150 बटुकों का उपनयन संस्कार किया गया ।उक्त कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष पं.बद्रीधर दिवान सहित क्षेत्र के गणमान्य विप्रगण , समाज के युवा नेता बसन्त शर्मा, स्वप्निल शुक्ला गौरव दुबे, प्रणव शर्मा ,प्रदीप शास्त्री,जगदीश गुरुदिवान, उमेश गौरहा, सीताकांत ज्योतिषी, कुशल शर्मा, विद्यानन्द शर्मा, विजयधर दिवान, संजय पाण्डेय, टिल्ला शास्त्री , अन्ना शास्त्री, सिद्धार्थ पाण्डेय, गुलाब शस्त्री, नवीन दुबे, आदि आयोजन को सफल बनाने सक्रिय रहे ।

         सभा को संबोधित करते हूए दिवान ने आयोजको को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा की समाज में ऐसे कार्यक्रम संगठन को मजबूती देता है और समय की ये मांग भी है शास्त्रो ने कहा भी है संघे शक्ति कलयुगे ।
इस पुनीत कार्य के लिए मै सदैव तन , मन, धन से आपके साथ हूँ , मुझे आमन्त्रित कर सम्मान देने के लिए मै समाज का अभारी हूँ ।
आभार प्रदर्शन खारंग मण्डल अध्यक्ष पं. विद्यानन्द शर्मा ने किया ।

close