नदी किनारे के विस्थापितों के लिए बहतराई में शनिवार तक पूरा हो जाएगा रिहायशी का इंतजाम ,कमिश्नर ने किया मुआयना

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।नदी किनारे अवैध रूप से रह रहें लोगों का विस्थापन बहतराई स्थित आईएचएसडीपी के मकानों में किया जा रहा है,जिसकी व्यवस्था देखने एक बार फिर नगर पालिक निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय आज बहतराई पहुंचे। जहाँ उन्होंने पूरे आवास का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया.इस दौरान 210 मकान मूलभूत सुविधाओं के साथ रहने के लिए पूरी तरह तैयार है,जिनमें गोड़पारा के लगभग 50 परिवारों को शिफ्ट किया जा चुका है और शेष का व्यवस्थापन किया जाना है। बचें मकानों को शनिवार तक पूरा करने के निर्देश कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए हैं।बहतराई स्थित आवास में अवैध रूप से रह रहे लोगों को नगर निगम द्वारा 6 जून को कार्रवाई करते हुए यहाँ से हटाया गया था,इस दौरान कब्जाधारियों ने काफी हंगामा और तोड़ फोड़ किए थे. सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कब्जाधारियों द्वारा मकानों के दरवाजा,खिड़की,शौचालय और बिजली उपकरणों को काफी नुकसान पहुंचाया गया था,जिसे जल्द ठीक करने के निर्देश निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारियों को दिया था.ताकि व्यवस्थापन के पूर्व प्रभावितों को सुविधायुक्त मकान मिलें। 210 मकानों में दरवाजा,खिड़की,शौचालय,पानी की व्यवस्था और बिजली उपकरणों को ठीक किया जा चुका है.

शेष मकानों में कार्य तेजी से जारी है,शनिवार तक बचें मकानों को भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा रंग रोगन का कार्य भी जारी है। विस्थापित परिवारों से मिले कमिश्नर निरीक्षण के दौरान कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय गोड़पारा से बहतराई रहने आएं परिवारों से भी मिलें.इस दौरान कमिश्नर ने उनसे हाल चाल जाना और उनसे बात कर किसी प्रकार की कोई तकलीफ़ या समस्या के बारे में पूछा,साथ ही किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर उन परिवारों को प्रभारी अधिकारियों के नंबर भी उपलब्ध कराएं और कहा की समस्या होने पर तत्काल फोन लगाएं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close