नवगठित 28वें जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का शुभारंभ करेंगे CM भूपेश बघेल,ये है पूरा प्रोग्राम

Shri Mi

बिलासपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 फरवरी को सुबह 10ः30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11ः20 बजे गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला पहुंचेंगे और 11ः30 बजे से दोपहर 12ः20 बजे तक गुरूकुल क्रीड़ा परिसर पेण्ड्रारोड में आयोजित समारोह में नवगठित 28 वें जिले गौरेला-पेण्डा-मरवाही का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे चकरभाठा एयरस्ट्रीप बिलासपुर पहंुचेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गुरूकुल क्रीड़ा परिसर पेण्ड्रारोड में सुबह 11 बजे आयोजित  शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे। इस अवसर पर गृह, लोकनिर्माण विभाग, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुर्नवास एवं वाणिज्य कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, बिलासपुर सांसद अरुण साव, विधायक मरवाही अजीत जोगी, कोटा विधायक रेणु जोगी, मस्तुरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, पालीतानाखार विधायक एवं परियोजना सलाहकार समिति के अध्यक्ष मोहित राम केरकेट्टा, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पांण्डेय, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close