नवीन अंशदायी पेंशन CPS-विभाग ने मांगी निकायो के कर्मचारी व शिक्षको की जानकारी,प्रान रेजिस्ट्रेशन को लेकर सभी आयुक्तों को पत्र जारी

Shri Mi
2 Min Read
college,admission,cg,chhattisgarh,college,news,india

रायपुर।नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सभी आयुक्त नगर पालिका निगम छत्तीसगढ़ (रायपुर को छोड़कर), सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को नवीन अंशदाई पेंशन योजना क्रियान्वयन के संबंध में पत्र जारी हुआ है. जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि निकाय अंतर्गत नवीन अंशदाई पेंशन योजना के तहत आने वाले शेष कर्मचारी अधिकारियों और शिक्षक नगरीय निकाय की जानकारी जिनका पंजीयन आज तक नहीं हुआ है। उसकी जानकारी नए प्रपत्र में तथा मूल प्रति में 16 मार्च 2020 तक अनिवार्य रूप से संचालनालय डाटा सेंटर में संबंधित स्थापना लिपिक के माध्यम से प्रपत्र का पूर्ण जांच उपरांत जमा करने और उक्त तिथि के बाद किसी भी कर्मचारी का पंजीयन नहीं किया जाएगा, जिसकी सभी जिम्मेदारी स्वयं निकायों की होगी।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऐसे निर्देश दिए गए थे।इन निर्देशों के बाद भी अधिकांश निकायों ने शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए आज तक रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही नहीं की है। जिसके लिए सचिव द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है। आज फिर 19 मई को विभाग ने प्रपत्र जारी कर निकायों के कर्मचारी और शिक्षकों की जानकारी अलग-अलग डेटासेंटर को ईमेल के माध्यम से भेजने कहां है।

संविलियन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे ने बताया कि नगरीय प्रशासन के उच्च अधिकारी सौमिल चौबे को प्रान अकाउंट जनरेट न होने और जेनरेट हो चुके प्रान अकाउंट में राशि न भेजे जाने की जानकारी दी थी. जिसके बाद उन्होंने तत्काल इस मामले पर पहल करते हुए विभागीय आदेश जारी करवा दिया है.साथ ही उन्होंने ऐसे शिक्षाकर्मियों की सूची मांगी है उसे भी संविलियन अधिकार मंच के द्वारा तैयार कर लिया गया है और कल विधिवत रूप से सर को सौंप दिया जाएगा .

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close