नहीं रुकेगा अतिशेष शिक्षकों का वेतन ; संयुक्त टीम सूरजपुर की पहल पर निर्देश जारी

Chief Editor
2 Min Read
सूरजपुर।  जिले में अतिशेष शिक्षको के वेतन भुगतान पर लगी रोक आगामी आदेश पर्यन्त तक हटा ली गई है।संयुक्त टीम सूरजपुर की पहल पर इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए हैं।विदित हो कि सूरजपुर जिले के प्राथमिक/माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अतिशेष शिक्षको के माह जनवरी से वेतन रोकने हेतु संयुक्त संचालक सरगुजा संभाग के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर द्वारा समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यो को निर्देशित किया गया था। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे
बिना समायोजन वेतन रोकने की इस प्रक्रिया से अतिशेष शिक्षको को होने वाली परेशानी के मद्देनजर संयुक्त टीम सूरजपुर के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी व पदाधिकारियों ने सिलफिली में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित  केबिनेट मंत्री द्वय टी एस सिंह देव व डॉक्टर प्रेमसाय सिंह से मिल कर वर्तमान बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते वे समायोजन की कार्यवाही ग्रीष्मकालीन अवकाश में करने व तथा वेतन भुगतान पर लगी रोक को हटाने की मांग की थी   । जिस पर मंत्री द्वय ने मंच पर ही संघ जिलाध्यक्षय समेत भटगांव विधायक  पारस नाथ राजवाड़े व प्रभारी जिला कलेक्टर  संजीव झा से विस्तृत चर्चा की थी।
संघ प्रवक्ता भुवनेश्वर सिंह मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र चौबे,विक्रम सिंह,राधे साहू ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए  बताया कि संयुक्त टीम की इस पहल के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर द्वारा समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि जिले में अतिशेष शिक्षको के वेतन रोकने के पूर्व निर्देश को आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित किया जाता है।
close