नहीं हो रहा कर्मचारियों की समस्याओँ का निराकरण….. फेडरेशन ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

बलरामपुर-कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निदान की अपील की  है। फेडरेशन के संयोजक अनिल मिश्रा के निर्देश पर प्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रमेश तिवारी के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर भाजपा के घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूर्ण करने एवं कर्मचारी हित के मुद्दों के निराकरण करने हेतु निवेदन किया है।फेडरेशन के मुख्य माँगो में समस्त कर्मचारी अधिकारी को पूर्ण सेवाकाल में चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान का लाभ देने, लिपिक व अन्य संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन विसंगति दूर करने, सातवें वेतनमान का ऐरियर्स प्रदान करने, गृह भाड़ा भत्ता व अन्य भत्तों का पुनरीक्षण, केंद्रीय कर्मचारियों के समान राज्य के समस्त कर्मचारियों व पेंशनरों को 01 जनवरी 2016 से महँगाई भत्ता प्रदान करने की मांग प्रमुख है।

ज्ञापन सौंपकर लिपिक संघ जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी ने के विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से मुलाक़ात हेतु कलेक्टर से अनुमति माँगा गया, जिस पर कलेक्टर सर ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुये मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी से चर्चा करके सहमति मिलने पर उनसे लिपिक प्रतिनिधियों को मिलवाने का आश्वासन दिया।

आज के कार्यक्रम में राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष बी एस सिदार, रेंजर्स एसोसियेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक तिवारी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष इम्तियाज अहमद, कोषालय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष संदीप पाल, लिपिक संघ के भुवन यादव, श्रीमती नयनतारा सिंह,फुलेश्वरी प्रजापति, विकास कश्यप, आशीष गुप्ता, एस पी कुशवाहा, एस पी सिन्हा, योगेश श्रीवास्तव, विष्णुकांत गुप्ता,  सुमित मेहता सहित भारी संख्या में लिपिकों व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close