नागरिकों की समस्याओ का निगम ने किया तत्काल निराकरण

Shri Mi
3 Min Read

nigam_bandhwaparaबिलासपुर। मंगलवार को लोक सुराज शिविर वार्ड क्र. 54, 55 एवं 59 हेतु शहीद भगत सिंह शा.प्रा. शाला बंधवापारा सरकंडा में आयोजित किया गया।शिविर में नगर निगम के विभिन्न विभागों सहित अन्य शासकीय विभागों द्वारा नागरिकों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। जिसमें जनकार्य में 07 आवेदन, जल विभाग 04, एनयूएलएम में 10, खाद्य विभाग में 01, स्वच्छता में 02, समाज कल्याण विभाग में 01 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये। जिनमें मूलभूत समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। निगम को संपत्तिकर कर के रूप में की राशि 350/- आय प्राप्त हुई। लोक सुराज शिविर में निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन बिलासपुर द्वारा लोक सुराज शिविर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

                                  nn_bandhwapara1स्वास्थ्य शिविर में 102 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। वार्ड भ्रमण के दौरान सफाई टीम द्वारा वार्डो में 11 स्थानों पर नालियों की सफाई, 17 नुक्कड़ो की सफाई कराई गई एवं वार्डो से 03 ट्रेक्टर एवं 03 डंपर मलमा/कचरा उठाया गया। तथा वार्डो सहित मुख्य मार्ग की साफ-सफाई कराई गई। वार्ड भ्रमण के दौरान जल विभाग द्वारा 02 स्थानों पर लिकेज मरम्मत कराया गया। वार्ड भ्रमण के दौरान निगम के प्रकाश विभाग द्वारा 14 पोलो की मरम्मत कराकर लाईट चालू करायी गई तथा 06 पोलो में नया फिटिंग किया गया।

                              लोक स्वराज शिविर में नरेन्द्र बोलर, शैलेन्द्र जायसवाल, रमेश गुप्ता, अनिता श्रीवास, विक्की आहूजा, धर्मेश शर्मा सहित अन्य के द्वारा शिविर में उपस्थित होकर विभिन्न समस्याओं के संबंध में प्रभारी अधिकारी पी.के. पंचायती कार्य.अभि. को ज्ञापन सौंपा गया। लोक स्वराज शिविर में मेयर इन काउसिंल के सदस्य श्याम साहू, ममता विजय ताम्रकार, पार्षदगण रमेश गुप्ता, श्रीमती अनिता श्रीवास, तथा नोडल अधिकारी/उपायुक्त टॉमसन रात्रे, कार्य.अभि. पी.के. पंचायती, यूजीन तिर्की, उप.अभि. एस.के. दौनेरिया, स्वा.अधि. डॉ. ओंकार शर्मा, सहा.स्वा.अधि. नरेन्द्र चौहान, डॉ. वी.पी. शर्मा, डॉ. अमित चौहान सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक अमित तिवारी, मनोज मिश्रा, बिहारी राम जायसवाल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित नागरिकगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close