नान-इंटरलाकिंगः 25 फरवरी तक नागपुर लाइन की कई सवारी गाड़ियों पर असर, कई ट्रेनें रद्द

Chief Editor
4 Min Read

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत मुडहीपार, परमलकसा एवं राजनांदगांव रेलवे स्टेशनों में तीसरी रेल लाइन से जोडने के हेतु  16 से 25 फरवरी,  तक अलग-अलग 10 दिनों तक ब्लाॅक लेकर नान-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा।
रेल्वे से मिली जानकारी के मुताबिक  ब्लाॅक राजनांदगाव स्टेशन में 17 फरवरी, (शनिवार) से 22 फरवरी,  (गुरूवार) तक एवं ब्लाॅक राजनांदगाव स्टेशन में  23 फरवरी,  ((शुक्रवार) को 10. बजे से 25 फरवरी,  (रविवार) को 10.00 तक ब्लाॅक लिया जायेगा।
इसके फलस्वरूप कुछ सवारी गाड़ियों को रद्द, कुछ गाड़ियों विभिन्न स्टेशनों में नियंत्रित एवं गंतव्य से पहले समाप्त किया जा रहा है,। जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैः-

परमलकसा स्टेशन में ब्लाॅक से प्रभावित होने कुछ गाडियों के बारे में जानकारी इस प्रकार हैः.

राजनांदगाव स्टेशन में ब्लाॅक से प्रभावित होने कुछ गाडियों इस प्रकार हैः-
रद्द की गयी गाड़ियां:-

1 दिनांक 23 एवं 24 फरवरी,  को रायपुर से चलने वाली 68721 रायपुऱ-डोंगरगढ, मेमु रद्द रहेगी।

2 दिनांक 23 एवं 24 फरवरी,  को डोंगरगढ से चलने वाली 68723 डोंगरगढ-गोंदिया़, मेमु रद्द रहेगी।

3 दिनांक 24 एवं 25 फरवरी, को गोंदिया से चलने वाली 68724 गोंदिया़-रायपुर, मेमु रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त/आंशिक रद्द की गयी गाड़ियां:-

1 दिनांक 17 फरवरी, (शनिवार) को दुर्ग में पहुंचने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को दुर्ग में ही समाप्त कर इस गाडी को दिनांक 18 फरवरी को दुर्ग से ही 58112 इतवारी-टाटानगर पैंसेजर बनाकर टाटानगर के लिए रवाना की जायेगी।

2 दिनांक 17, 19, 21 एवं 24 फरवरी,  को रायपुर से चलने वाली 68729 रायपुर- डोंगरगढ मेमू को दुर्ग में ही समाप्त कर इस गाडी को दिनांक 18, 20, 22 एवं 25 फरवरी को दुर्ग से ही 68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमू बनाकर रायपुर के लिए रवाना होगी।
3 दिनांक 17 एवं 21 फरवरी, को गेवरारोड से चलने वाली 18239 गेवरारोड-नागपुर एक्सप्रेस को दुर्ग में ही समाप्त कर इस गडी को दिनांक 18 एवं 22 फरवरी को दुर्ग से ही 12856 नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बनाकर बिलासपुर के लिए रवाना होगी।
4 दिनांक 18 एवं 22 फरवरी,  को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को दुर्ग में ही समाप्त कर इस गाडी को दिनांक 19 एवं 23 फरवरी को दुर्ग से ही 18240 नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस बनाकर बिलासपुर के लिए रवाना होगी।

नियत्रित होने वाली गाड़ियां:-

1 दिनांक 22 फरवरी,  (गुरूवार) को रायपुर पहुंचने वाली 12860 हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस को रायपुर रेल मंडल में 02.00 घंटे नियत्रित की जायेगी।
2 दिनांक 22 फरवरी,  (गुरूवार) को रायपुर पहुंचने वाली 12768 सांतरागाछी-हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस को रायपुर रेल मंडल में 02.00 घंटे नियत्रित की जायेगी।
3 दिनांक 22 फरवरी,  (गुरूवार) को दुर्ग पहुंचने वाली 22845 पूणे-हटिया एक्सप्रेस को दुर्ग-गोंदिया के बीच में 00.40 मिनट नियत्रित की जायेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां:-
1 दिनांक 18 फरवरी,  (रविवार) को राजकोट से रवाना होने वाली 02833 राजकोट- सांतरागाछ स्पेशल गाडी को राजकोट से 02.00 घंटे देरी रवाना होगी।
2 दिनांक 20 फरवरी,  (मंगलवार) को सूरत से रवाना होने वाली 22828 सूरत-पूरी एक्सपेस को सूरत से 02.00 घंटे देरी रवाना होगी।

close