नान घोटाला–शासन,ट्रांसपोर्टर और मिलरों को नोटिस

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

high_court_visualबिलासपुर–चर्चित नान घोटाला मामले में आज बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। वेकेशन जज चंद्रभूषण बाजपेयी की एकलपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए कुल 27 पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने शासन,एसीबी,ईओडब्ल्यू,गिरीश शर्मा,जीतराम यादव,अरविंद ध्रुव समेत 19 राइस मिलरों और ट्रांसपोर्टरों को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        आज हाईकोर्ट से जिन पक्षकारों को नोटिस जारी की गई है उन्हें नान घोटाला में आरोपी बनाने के लिए याचिका लगाई गई है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में जस्टिस चंद्रभूषण बाजपेयी की एकल पीठ ने सुधीर कुमार भोले द्वारा विशेष न्यायाधीश रायपुर के आदेश के विरुद्ध दाखिल की गयी पुनरीक्षण याचिका स्वीकार कर लिया है। एकलपीठ ने शासन, ऐ.सी.बी / ई.ओ.डब्लू  के साथ साथ गिरीश शर्मा, अरविन्द ध्रुव, जीतराम यादव,19 राइस मिलरों को नोटिस जारी किया है।

                 19 राइस मिलरों में क्रमशः राजेश बिंदल बिलासपुर, मदन मित्तल सारंगगढ़, संदीप धामेजानी नयापारा रायपुर, अमिन मेमन गरियाबंद, मोहोम्मद हुसैन मेमन गरियाबंद, मोहोम्मद शफीक मैनपुर, मनोज अग्रवाल सारंगगढ़, मनोज साहू नयापारा, मोहोम्मद अमिन जगदलपुर, बाबूलाल अग्रवाल सारंगगढ़, मोहन साहू नयापारा, महावीर अग्रवाल रायपुर, विजय साधवानी नयापारा, बृजेश शर्मा दुर्ग, विकास जैन धमतरी, मो इश्तिाक मेमन, शब्बीर बरबटिया जगदलपुर, विजय अग्रवाल धमतरी, भंवरलाल खत्री जगदलपुर, दीनदयाल अग्रवाल अकलतरा को नोटिस दिया है।

              हाईकोर्ट ने तीन ट्रांस्पोर्टोर वीरा सिंह भिलाई, सुरेश कुकरेजा भिलाई, अशोक दुबे भिलाई को आरोपी बनाने के लिए दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद चार सप्ताह का समय दिया है। दिये गए समय के बीच सभी लोगों को जवाब पेश करने को कहा गया है।

close