नामांकन दाखिल की अंतिम तारीख खत्म..भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला…8 अप्रैल को वापसी का फैसला

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— नामांकन तारीख खत्म होने के अंतिम दिन तक कुल 33 लोगों ने नांमांकन दाखिल किया। जिला प्रशासन से हासिल जानकारी के अनुसार नामांकन का प्रारूप प्रकाशन 28 मार्च को किया गया था। 4 अप्रैल नामांकन खरीदने और जमा करने की अंतिम तारीख थी। चुनाव आयोग ने नाम वापिस लेने की आखिरी 8 अप्रैल निर्धारित किया है।

                बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से आज 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल के अंतिम दिन तक कुल 33 फार्म जमा हुए हैं। अब सभी नामांकन फार्म की स्कूटनी की जाएगी। अंतिम दिन तक कुल 33 नामांकन दाखिल हुए हैं। अब तक दाखिल किए गए नाम इस प्रकार हैं।

                      बहुजन समाज पार्टीे से उत्तम दास गुरु गोसाई.स्वतंत्र पार्टी से सालिकराम जोगीवंश, स्वतंत्र पार्टी से ही होरीलाल अनंत, हरीश कुमार मांडवा और हरीश कुमार मांडवा ने निर्दलीय फार्म भरा है। इसी तरह से रामफल माण्डरे. आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया,नंद किशोर राज. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, अरुण साव. भारतीय जनता पार्टी , उर्मिला तिवारी स्वतंत्र पार्टी,रामजी साहू. छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच, शम्भू शर्मा. भारत भूमि पार्टी, रामकुमार घतलहरे. भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी, सिद्धराम लहरे. राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, श्याम मुरत कौशिक. निर्दलीय, संतोष कुमार कौशल. शिवसेना, राजू खटीक उर्फ लल्लू.निर्दलीय, बलदाउ प्रसाद साहू. रानी लक्ष्मी बाई क्रांतिकारी पार्टी, इंद्रसेन मोगरे. स्वतंत्र, इंद्रसेन मोगरे. स्वतंत्र, यमन बंजारे. भारतीय किसान पार्टी, हरिश्चंद्र तेली साहू निर्दलीय, अरुण कुमार साहू. निर्दलीय, दूजराम साहू. निर्दलीय और विद्या साहू ने निर्दलीय नामांकन भरा है।

TAGGED: , , ,
close