नाम बदला..चाल नहीं…पैसेंजर पर लगेगा एक्सप्रेस का किराया…

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर— मंगलवार से बिलासपुर रीवा-बिलासपुर को एक्सप्रेस का दर्जा मिल जाएगा। यह जानकारी रेल प्रशासन ने दी है। रेल प्रशासन के अनुसार एक्स्प्रेस बनने के साथ बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर पैंसेजर का नम्बर भी बदल जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई मगलवार से बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर को अपग्रेड किया जाएगा। पैंसेंजर से मान्यता खत्म कर एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाएगा। 11 जुलाई 2017 से गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रींवा एक्सप्रेस बिलासपुर से शाम 6 बजकर 40 मिनट पर छूटकर दूसरे दिन सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर रींवा पहुंचेगी। रीवा से छूटने वाली गाड़ी का नम्बर बदलकर 18248 कर दिया गया है। रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रींवा से रात 10 बजकर 5 मिनट पर छूटकर दूसरे दिन सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर बिलासपुर पहुंचेगी।

                                       मालूम हो कि बिलासपुर-रीवा- पैंसेंजर बिलासपुर से शाम 6 बजकर 30 मिनट पर रवाना होती थी। दूसरे दिन सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रींवा पहुंचती थी।  इसी तरह रींवा यह गाड़ी रात 9 बजकर 25 मिनट पर छूटकर दूसरे दिन सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बिलासपुर पहुंचती थी।

                                                            जानकारी मिलने के बाद कुछ यात्रियोंं ने बताया कि एक्सप्रेस बनाने का उद्देश्य केवल जेब काटना है। क्योंकि रेल प्रशासन ने पैसेंजर को एक्सप्रेस बनाने का केवल नाटक किया है। क्योंकि नई समय सारिणी के अनुसार पैसेंजर से एक्सप्रेस बनने के बाद बिलासपुर से रीवा और रीवा से बिलासपुर पहुंचने में केवल दस मिनट का अन्तर आया है। नाम बदलने से चाल में कोई परिवर्तन नहीं है। दरअसल रेल प्रशासन ने पैसेंजर को एक्सप्रेस का नाम देकर जेब पर डाका डाला है। यदि समय में ज्यादा अन्तर आता तो बात दूसरी थी। लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है कि हम रीवा पैसेंजर को एक्सप्रेस कहें।

close