नारायणपुर कलेक्टर एल्मा ने जिलेवासियों से किया आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का आग्रह,अंग्रेजी-हिन्दी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है एप

Shri Mi
3 Min Read

नारायणपुर।कलेक्टर पी. एस.एल्मा ने समस्त जिलेवासियों से आग्रह किया है कि सभी अपने-अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अवश्य डाउनलोड करे। यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आंकलन करने में मदद करता है। आरोग्य सेतु एप एंड्रायड और आईफोन दोनों फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। अंग्रेजी और हिन्दी समेत अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध एप हरे और पीले रंग के कोड में आपके जोखिम के स्तर को बताता है और सुझाव देता है कि आपको कोरोना वायरस से बचने के लिये क्या करना चाहिए।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्एप (NEWS)ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का तरीका

कलेक्टर ने बताया कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिये गूगल प्ले स्टोर पर जाकर AarogyaSetu (आरोग्य सेतु) टाइप करें। आरोग्य और सेतु के बीच स्पेस नहीं दें। अपनी भाषा चुनने के बाद रजिस्टर्ड नाउ बटन पर टेप करें। ब्लूटूथ और जीपीएस ऑन करने के बाद एप को काम करने के लिये इसकी अनुमति दें। आरोग्य सेतु कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिये मोबाईल नम्बर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का उपयोग करता है और बताता है कि आप कोरोना के जोखिम के दायरे में आ रहे है या नहीं। अपना मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड करने पर एप काम करने लगेगा। इसके बाद वैकल्पिक फार्म खुलने पर उसमें नाम, आयु, व्यवसाय और पिछले तीस दिनों में की गई विदेश यात्रा की जानकारी सबमिट करनी होती है। इस फार्म को स्किप किया जा सकता है। अगर कोई स्वयं सेवक बनना चाहता है, तो उसके पास खुद को इसमें नामांकित करने का विकल्प भी है।

कोरोना का खतरा भी बताता है एप

आरोग्य सेतु एप हरे और पीले रंग के कोड में जोखिम के स्तर को दिखाता है। ग्रीन कोड में बताता है कि आप सुरक्षित हैं, कोई खतरा नहीं हैं। अगर पीला रंग दिखता है और लिखकर आता है कि आप जोखिम में हैं, तो आपको हेल्पलाइन में सम्पर्क करना चाहिए। एप पर लोग सेल्फ ऐसेसमेंट टेस्ट फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिये ऑप्शन पर क्लिक करने पर एप चैट विन्डो खुलेगी। इसमें यूजर की सेहत और लक्षण से जुड़े हुए कुछ सवाल किये जाएंगे।

हेल्पलाइन नम्बर का पता भी बताता है

कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि हेल्पलाइन नम्बर का पता लगाने के लिये कोविड-19 हेल्प सेंटर बटन पर क्लिक करना पड़ेगा और अपने शहर की लोकेशन तक पहुँचने के लिये स्क्राल डाउन करना होगा।

“आरोग्य सेतु” ऐप को निम्न लिंक से डाऊनलोड किया जा सकता हैं-

Android :
https://play.google.com/store/apps/details…

iOS :
https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close