नारायणपुर-गौण खनिज का अवैध परिवहन करते 5 वाहन जप्त

Chief Editor

नारायणपुर।प्रभारी खनि अधिकारी दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 1 जुलाई को जिले के गढ़बेंगाल, साकड़ीबेड़ा, इमलीपदर एवं ब्रेहबेडा क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज रेत के 05 वाहन अवैध परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है,उपरोक्तानुसार अवैध परिवहन के कुल 05 प्रकरण को बिना वैध अभिवहन पास के चालकों द्वारा खनिजों का परिवहन करते पाये जाने पर खनिज मय वाहनों को जप्त किया गया।CGWALL NEWS GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

उपरोक्त सभी प्रकरणों  में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम तथा खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमलो द्वारा निरंतर जांच किया जाएगा।

close