नारायणपुर जिले के विकास कार्यों, वनोपज संग्रह केंद्र का कमिश्नर खलखो ने किया निरीक्षण,फूलझाड़ू बनाने वाले महिला समूह के ब्रांडिंग के लिए स्टीगर बनवाने के दिए निर्देश

Shri Mi
4 Min Read

जगदलपुर-कमिश्नर अमृत खलखो ने आज नारायणपुर जिले के विकास कार्यों और वनोपज संग्रह केंद्रों का अवलोकन किया। नारायणपुर जिले के छेरीबेड़ा में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण के दौरान बालिका छात्रावास में हेल्प व विज़िटर टेस्क लगाने, विद्युत व्यवस्था के बैकअप के लिए इंवरटर लगाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय में बालिकाओं के लिए कम्प्यूटर लैब की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कलेक्टर को कहा। छेरीबेड़ा में वन विभाग के नर्सरी का भी अवलोकन किए।वन विभाग के अधिकारियों को वनोपजो का जो क्रेता कमदर में ख़रीदी कर रहे है उनके ख़िलाफ़ संयुक्त (राजस्व,पुलिस और वन)टीम बना कर कार्यवाही करने का निर्देश कमिश्नर ने दिए।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर कलेक्टर पीएस एल्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेम लाल पटेल, डीएफओ डी के एस चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।कमिश्नर ने भाटपाल स्थित आदर्श गौठान के निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव से गौठान समिति के स्व-सहायता समूह से लिए जा रहे कार्यों का संज्ञान लिए साथ ही समूह को सब्ज़ी उत्पादन कर आश्रम शाला सीआरपीएफ कैम्पों में विक्रय करने तथा समूह को सामुदायिक कृषि, मुर्गी पालन, बकरा पालन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत लोक सेवा केंद्र का भी अवलोकन किए और लोक सेवा केंद्र में बैटरी बैकअप की व्यवस्था करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। सेवा केंद्र के संचालक से केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी भी लिए।

कमिश्नर ने बेनुर तेन्दुपत्ता संग्रह केंद्र, बेनुर हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर का भी निरीक्षण किए। हेल्थ सेंटर में कमिश्नर, कलेक्टर, डीएफओ, सीईओ जिला पंचायत ने स्वयं का बीपी चेक करवाया। हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज़ से भी कमिश्नर ने सेंटर से मिल रही सुविधाओं की संज्ञान लिए।हेल्थ सेंटर में रेपीड टेस्ट किट,पीसीआर टेस्ट किट की उपलब्धता की जानकारी ली और सेंटर में दवाई की उपलब्धता, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय की सफ़ाई की स्थिति का संज्ञान लिए।कमिश्नर ने नारायणपुर मुख्यालय में वन विभाग की महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित फूलझाड़ू निर्माण केंद्र का भी अवलोकन किए। समूह की महिलाओं से कमिश्नर ने झाडू बनाने में लागत और लाभ के बारे में चर्चा किए। कमिश्नर खलखो ने महिला समूह के झाड़ू के ब्रांडिंग हेतु स्टीगर बनवाने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए।

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कमिश्नर ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर नारायणपुर जिले में लॉक डाऊन में अन्य जिलो व अन्य राज्यों के प्रवासी लोंगो को रुकवाने की व्यवस्था और जिले में आने वाले 416 मज़दूर की व्यवस्था का संज्ञान लिए। साथ ही लोक सेवा गारंटी अधिनियम की सेवाओं के सम्बंध में चर्चा किए। सभी जिला अधिकारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में श्री खलखो ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन से प्राप्त निर्देश का शब्दशः पालन करने के निर्देश दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close