नारायणपुर जिले में 142000 से ज्यादा लोगों के बन चुके आधार कार्ड,कलेक्टर के निर्देश पर विशेष शिविर लगा कर बन रहे आधार कार्ड

Shri Mi
3 Min Read

नारायणपुर।कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर नक्सल हिंसा ग्रस्त ईलाक़े के पीड़ित लोगों की सुविधा कोे ध्यान में रखते हुए विशेष आधार पंजीयन शिविर का आयोजन ज़िला मुख्यालय में बीते 6 जून से सिंगोड़ीतराई वार्ड के गुडरीपारा में किया जा रहा है। जिसमें 46 लोगों के आधार कार्ड बनाए गए है। नारायणपुर जिले में अब तक 142465 लोगों के आधार कार्ड बन चुके है।  कलेक्टर ने उक्त कार्य के लिए ईडीएम कामरान खान को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द लोगों के आधार कार्ड बनाए। निर्देश के पालन में बुधवार को कामरान खान ने गुडरीपारा वार्ड में जाकर शिविर में बनाए जा रहे आधार कार्ड की व्यवस्था देखी। वहां उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मुंह पर मास्क लगाने, हाथों को सेनीटराईज कर मशीन में फिंगर प्रिंट लेने की समझाईश दी। ईडीएम श्री खान से आपरेटर से अब तक बनाये गये आधार कार्डों की संख्या और कार्य के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

ऑपरेटर ने बताया कि अब तक कुल 46 लोगों का आधार पंजीयन किया जा चुका है, और जो लोग आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं, उनका आधार पंजीयन किया जा रहा है।ईडीएम ने नगर पालिका क्षेत्र में संचालित तीन आधार पंजीयन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आधार पंजीयन केन्द्र में लोगों को कतारबद्ध होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह मे मास्क लगाने कहा। बतादंे कि नगरीय क्षेत्र में 3 आधार पंजीयन शिविर संचालित किये जा रहे हैं। जिनमें लोगों का आधार पंजीयन कर लाभान्वित किया जा रहा है।

ईडीएम ने बताया कि जिले में कुल 7 आधार पंजीयन केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें अब तक जनसंख्या 158705 में से 142465 लोगों का आधार पंजीयन किया जा चुका है। जिनमें 0 से 4 साल उम्र के 3516, 5 से 17 वर्ष के 40775 और 18 वर्ष से अधिक उम्र के 98174 लोगों का आधार पंजीयन किया गया है। साथ ही आधार पंजीयन केन्द्रों की संख्या की कमी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही 5 और आधार पंजीयन केन्द्र स्थापित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close