नारायणपुर-बस्तर कमिश्नर ने जिले में चल रही आर्थिक गतिविधियां देखी,आदर्श गौठान भाटपाल की सराहना की

Shri Mi

नारायणपुर।बस्तर संभागायुक्त अमृत कुमार खलखो आज नारायणपुर के एक दिवसीय प्रवास पर आये। उन्होंने जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया और वहां बच्चों के लिए जरूरी सुविधाओं को भी देखा। उन्होंने अधीक्षक को साफ-सफाई और रख-रखाव की समझाईश दी। विद्यालय में लॉकडाउन के कारण बच्चों की उपस्थिति नहीं थी। इस कारण साफ-सफाई नियमित तौर पर नहीं हो रही थी। कमिश्नर ने वनविभाग की नर्सरी भी देखी। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर पी.एस.एल्मा, वनमंडलाधिकारी डीकेएस चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल मौजूद थे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

संभागायुक्त जिले के आदर्श गौठान भाटपाल भी गये। वहां उन्होंने मवेशियों के लिए की गयी चारे-पानी आदि की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आये। श्री खलखो भाटपाल गौठान के बड़े एरिया और व्यवस्थाओं को देखकर काफी खुश हुए। उन्हांेने भाटपाल गौठान की सराहना की। श्री खलखो ने जिला मुख्यालय स्थित झाडू निर्माण केन्द्र में महिला समूहों द्वारा बनाये जा रहे फूल झाड़ू की कार्य पद्धति को भी देखा। समूह की महिलाओं से बातचीत की और उनके काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि तुम्हारा बनाया हुए झाडू देश की राजधानी दिल्ली की सफाई में भी काम आता है। वनमंडलाधिकारी ने बताया कि जिले में लघुवनोपज की खरीदी में जिला पहले स्थान पर है।

अभी तक जिले में लगभग लक्ष्य का 70 प्रतिशत से ज्यादा खरीदी कर ली गयी है। लगभग 10 हजार से अधिक संग्रहकों को नकद राशि का भुगतान किया गया है। इसके साथ ही तेन्दू पत्ता संग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। शुरूआती दिन में 3 हजार से ज्यादा मानक बोरा का संग्रहण किया गया। संग्राहकों को ऑनलाईन भुगतान किया जायेगा। कमिश्नर श्री खलखो ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही आर्थिक गतिविधियों की सराहना की। उन्हांेने कहा कि सभी कार्यों में सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। इस बात पर खास जोर दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close