नाॅन-इंटरलाॅकिंग:बदले हुए मार्ग से चलेगी छत्तीसगढ़ एक्स्प्रेस

Shri Mi
1 Min Read
railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।उत्तर रेलवे के अंतर्गत दिल्ली-मेरठ-सहारनपुर और मेरठ-दौरला स्टेशनों के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य हेतु मेरठ सिटी, मेरठ कैंट, पबली खास एवं दौरला स्टेशनों में किये जा रहे नाॅन इंटरलाॅकिंग के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की गाड़ी 18237 बिलासपुर-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 05 जुलाई से 12 जुलाई तक और 18238 अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 07 जुलाई से 14 जुलाई तक रद्द की गई थी।18237/18238 बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रद्द किये जाने से इस मार्ग पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा इन गाड़ियो को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
                               गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 06 जुलाई से 12 जुलाई तक अपने नियमित मार्ग निजामुद्वीन-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्याया निजामुद्वीन-नई दिल्ली-अंबाला कैंट (व्याया दुदिया) के मार्ग से तथा 18238 अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 08 जुलाई से 14 जुलाई तक अपने नियमित मार्ग अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-गाजियाबाद-निजामुद्वीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्याया अंबाला कैंट-नई दिल्ली-निजामुद्वीन (व्याया दुदिया) के मार्ग से चलेगी।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close