निकाय मंत्री ने किया आयुर्वेदिक कालेज का मुआयना…

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20170606-WA0282 बिलासपुर—निकाय मंत्री अमर अग्रवाल नूतन चौक स्थित नेत्र एवं पंंचकर्म अस्पताल पहुंचे। उन्होने आयुर्वेद महाविद्यालय का भ्रमण किया। प्राचार्य समेत नेत्र एवं पंचकर्म अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की। इस दौरान उन्होने सामान्य बातचीत के अलावा अस्पताल की गतिविधियों की भी जानकारी ली।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                         निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने नूतन चौक स्थित आयुर्वेद अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। मंत्री ने अस्पताल में मौजूद सभी कर्मचारियों से बातचीत की। अस्पताल का जायजा लिया। मंत्री अमर अग्रवाल ने नेत्र चिकित्सालय के साथ पंचकर्म यूनिट का भी भ्रमण किया।

                    जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.प्रदीप शुक्ला ने बताया कि मंत्री अमर अग्रवाल पंचकर्म प्रक्रिया की जानकारी लेने आए थे। पंचकर्म विशेषज्ञ से मिलकर पंचकर्म विद्या की जानकारी ली। मंत्री अमर अग्रवाल का पंचकर्म विशेषज्ञ ने जांच किया। साथ ही पंचकर्म प्रक्रिया से इलाज कराने की इच्छा भी जाहिर की है।IMG-20170606-WA0281

                                       डॉ.शुक्ला ने बताया कि निकाय मंत्री ने संस्थान में स्थापित पंचकर्म यूनिट की व्यवस्था देखकर संतुष्टि जाहिर की ।वे  व्यस्तता के बावजूद अपने स्वास्थ को लेकर सजग रहते हैं । उन्होने पंचकर्म के माध्यम से जाँछ और चिकित्सा को लेकर अपनी दिलचस्पी दिखाई । मंत्री अमर का पंचकर्म इलाज 17 जून को किया जाएगा। केरल के पंचकर्म प्रक्रिया से श्रीधरीयम नेत्र एवं पंचकर्म अस्पताल में संबधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा।  मंत्री का इलाज पंचकर्म विद्या विशेषज्ञ की निगरानी में होगी।

                            मंत्री अमर अग्रवाल के भ्रमण के दौरान उन्होने बृजेश सिंह उप अधीक्षक महा.चिकित्सालय,मीनू श्रीवास्तव खरे प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय चिकित्सालय, डॉ.गुप्ता. डॉ तिवारी और सरकन्डा थाना प्रभारी अनिल तिवारी समेत आयुर्वेद कालेज और अस्पताल प्रबंधन भी मौजूद था।

close