निकाय मंत्री की समीक्षा बैठक,चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस,सहायक ग्रेड निलंबित

Shri Mi
2 Min Read

Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsसरगुजा।नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सरगुजा में नगरीय निकायों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक मंे अधिकारियों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निमार्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा बारिश की स्थिति में किसी भी स्थान पर जल भराव न हो।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

डॉ. डहरिया ने चार अधिकारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा निर्धारित जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इनमें नगर पंचायत कुसमी, वाड्रफनगर एवं भटगांव के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी और वाड्रफनगर के उप अभियंता शामिल है।

वहीं लखनपुर नगर पंचायत के सहायक ग्रेड-2 विद्या सागर चौधरी को पैरदान खरीदी में अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के भी निर्देश दिए। डॉ. डहरिया ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में अम्बिकापुर नगर निगम देश में दूसरे स्थान पर है। हम सबका यह दायित्व है कि इस स्थिति को बरकरार रखे तथा और बेहतर बनाने कार्य किया जाए।

डॉ. डहरिया ने बताया कि नगरीय निकायों में भी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना अंतर्गत गोठानों का निर्माण कराया जायेगा, ताकि शहरों के सड़कों में मवेशी घूमते हुये नजर न आयें। मवेशियों के कारण होने वाले दुर्घटना से बचा जा सके तथा पशुओं का संरक्षण और संवर्धन हो। उन्होंने मिशन क्लीन सिटी, राजस्व वसूली, निर्माण कार्य, बहुमंजिला भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, यूजर चार्ज, विद्युत की उपलब्धता आदि की भी समीक्षा की।

बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग की विशेष सचिव अलरमेल मंगई डी., सरगुजा कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा, शहरी विकास अभिकरण के अतिरिक्त संचालक सौमिल रंजन चौबे, उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close