निगम के खिलाफ कांग्रेस का त्राहिमाम् डे…

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20160521-WA0271बिलासपुर— सी.एम.डी चौक और अग्रसेन चौक के बीच मनाए जा रहे राहगीरी डे के मुकाबले शहर कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्षद दल ने राहगीरी त्राहिमाम् डे मनाने का एलान किया है। कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 29 मई को सुबह 6 बजे विद्या नगर, विनोबा नगर, गायत्री मंत्री चौक से व्यापार विहार जाने वाली सड़क पर नागरिको के साथ राहगिरि त्राहिमाम् डे मनाया जाएगा। कांग्रेसियों ने त्राहिमाम् डे में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने को कहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       शहर कांग्रेस नेताओं ने निगम प्रशासन से सवाल किया है कि एक ही चौक पर प्रत्येक रविवार को कार्यक्रम क्यों आयोजित किया जा रहा है। विनोबानगर में आयोजित त्राहिमाम् डे पर जनता प्रशासन से सवाल करेगी। कांग्रेसियों ने बताया कि यदि राहगीरी डे शहर के विभिन्न चौक चौराहों और सड़कों पर मनाया जाता है तो उन्हें किसी प्रकार का एतराज नहीं है। शहर के सभी चौक चौराहों पर राहगिरि डे यदि मनाया जाएगा तो सड़कों की हालत ठीक हो जाएगी।

                   शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, नेता प्रतिपक्ष शेख नजुरूद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह  ने सभी लोगों से सुबह 6 त्राहिमाम डे में शामिल होने को कहा है। नरेन्द्र बोलर ने बताया कि त्राहिमाम् डे कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव, वरिष्ठ काग्रेस नेता शेख गफ्फार, प्रदेश सचिव महेश दुबे, रामशरण यादव, पंकज सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा, एस.पी. चतुर्वेदी, पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय, मनोज तिवारी, शेखर मुदलियार, फिरोज कुरैशी, जफर अली, पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल, रामा बघेल, पंचराम सूर्यवंशी, तैय्यब हुसैन, एस.डी कार्टर, एल.एन. राव, चंद्र प्रदीप बाजपेयी, लार्टू घोष, राकेश सिंह, धर्मेश शर्मा, स्वप्नील शुक्ला, आशीष गोयल, मोतीलाल कुर्रे, वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता समेत युवा कांग्रेस, एन.एस.यू.वाई, राजीव बिग्रेड, किसान कांग्रेस, सामाजिक संगठनों के सदस्य पस्थित रहेगें।

close