निजी संस्थाओ पर बैन,जरूरतमंदो तक निगम-पुलिस पहुंचाएगी राशन

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।कोरोना संकट की वजह से लाॅकडाउन में ज़रूरतमंद लोगों की मदद के उद्देश्य से उन तक राशन,फूड पैकेट जैसे सामान पहुंचाने का काम प्रशासन के अलावा शहर के कई स्वयंसेवी संगठन भी कर रहें है लेकिन इससे लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन नहीं हो पा रहा था। इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है की ज़रूरतमंदों तक मदद सिर्फ प्रशासन की टीम पहुंचाएगी,स्वयंसेवी संगठन नगर निगम और पुलिस विभाग को राहत सामग्री दें सकतें हैं. इसके लिए विकास भवन में निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा की अध्यक्षता में स्वयंसेवी संगठनों की बैठक हुई,जिसमें सभी ने प्रशासन के निर्णय पर अपनी सहमति जताते हुए सहयोग करने की बात कही। सीजीवालडॉटकॉम व्हाट्सएप के (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और पाये देश-प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने कहा की स्वयंसेवी संगठन इस संकट की घड़ी में खुद से लोगों की मदद कर रहें है वह सराहनीय है लेकिन लाॅकडाउन के दौरान देखा यह जा रहा था की बहुत से ऐसे लोग थे जो लोगों को मदद करने की आड़ में शहर में घूम रहे थे,इसके अलावा जो संगठन मदद भी कर रहें थे उसमें 8से 10 सदस्यों की संख्या रहती थी.जिससे लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था बिगड़ रही थी.इससे संक्रमण का खतरा हो सकता है।

आज आयोजित स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है की ज़रूरतमंदों तक मदद पहुंचाने वाले कोई भी व्यक्ति या संस्था राशन सामग्री खुद नहीं पहुंचाएंगे,बल्कि उस राशन सामग्री को नगर निगम को दें सकते हैं.निगम की टीम ज़रूरतमंद तक सामग्री पहुंचाएगी,ननि की टीम पहले से ही असहाय लोगों तक निःशुल्क राशन पहुंचाने का काम कर रही है। इसके अलावा जो फूड पैकेट है उनके वितरण के लिए निगम और पुलिस की टीम काम करेगी,जो लोग मदद करना चाहतें हैं वो फूड पैकेट प्रशासन की टीम को दें सकतें हैं। इस कार्य में कुछ प्रमुख संगठनों को ही वितरण की अनुमति प्रदान की जाएगी,जिसका फैसला प्रशासन करेगी। जिनको अनुमति मिलेगा भी उसमें सिर्फ 2-3 सदस्य ही अधिकृत होंगे।

संगठनों की जानकारी में अगर किसी ज़रूरतमंद को मदद की आवश्यकता होगी तो वें ननि और पुलिस विभाग को इसकी सूचना दें सकतें हैं,प्रशासन उनकी मदद करेगी। इस कार्य में समन्वय के लिए ननि द्वारा व्हाटसअप ग्रुप तैयार किया गया है जिसमें पहले से ही कई स्वयंसेवी संगठन जुड़े हुए,इस ग्रुप में बाकी के संगठनों को भी जोड़ने का निर्णय लिया गया। आज के बैठक में प्रमुख रूप से कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा,उपायुक्त खजांची कुम्हार,सीएसपी श्री आर.एन.यादव,डीएसपी स्नेहिल साहू,उपनिरीक्षक सोनू वर्मा,अग्रवाल समाज,मारवाड़ी युवा मंच अरपा अर्पण महाभियान,विज़डम ट्री फाउंडेशन,चारोमती फाउंडेशन,हंगर फ्री,ख्वाब इंडिया,धिती फाउंडेशन,दावत ए आम,दाउदी बोहरा समाज,आर्ट आफ लिविंग,यूथ संस्कार,आरएसएस,होटल गीता,रोटरी क्लब के पदाधिकारी शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close