निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहायक अभियंता निलंबित,ये है वजह

Shri Mi
2 Min Read

निलंबित,कांकेर,दो सहायक शिक्षक (एल.बी),कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल चौहान,प्रशिक्षण,लोकसभा निर्वाचन,मतदान दल,,चुनाव प्रशिक्षण,नदारतमतदान अधिकारी निलंबित, (पंचायत) केशव राम साहू,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोबा,विकासखण्ड फिंगेश्वर ,निर्वाचन कार्य,लापरवाही,निलंबित ,विधानसभा चुनाव,chhattisgarh,election,news,सहायक अभियंता कमलेश कुमार,छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल,कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह,धमतरी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत सेक्टर अधिकारी क्रमांक-18 के तौर पर नियुक्त जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता निशीथ कुमार पाण्डे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि कार्यालय अधीक्षण अभियंता महानदी जलाशय परियोजना, बांध मण्डल रूद्री (धमतरी) में पदस्थ सहायक अभियंता श्री पाण्डे की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन-2018 में सेक्टर अधिकारी क्रमांक-18 के तौर पर लगाई गई थी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन पर आरोप है कि उनके द्वारा मतदान दिवस 18 अप्रैल 2019को वास्तविक मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात् व्हीव्हीपैट मशीन खराब हो जाने पर उसे बदलकर मॉकपोल कराया गया, जिसे निर्वाचन कार्य में गम्भीर अनियमितता मानते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।

उक्त सहायक अभियंता द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक एवं समाधानकारक नहीं पाए जाने पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में अनियमितता व लापरवाही बरतने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की कण्डिका दो (पए पपए पपप) एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में प्रावधानित धाराओं के उल्लंघन किए जाने के फलस्वरूप सहायक अभियंता श्री पाण्डे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलम्बन अवधि में उनका मुख्यालय, कार्यालय कलेक्टर जिला धमतरी की सामान्य निर्वाचन शाखा में नियत की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close