निलंबन-शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारी व सचिव को कलेक्टर ने दिया निलंबन का आदेश

Chief Editor
1 Min Read

जशपुरनगर-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे द्वारा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 01.01.2021 के संदर्भ में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष अभियान कार्यक्रम के तहत् 22 नवम्बर 2020 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 271 रातामाटी निरीक्षण किया। इस दौरान पटवारी रातामाटी रूकमणी सारथी एवं सचिव रातामाटी सह बीएलओ श्री विजय शंकर को कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए जाने एवं उनके द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन की अवधि में रूकमणी सारथी एवं विजयशंकर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -12 जशपुर के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 271 रातामाटी निरीक्षण के दौरान पटवारी हल्का नंबर 07 एवं पर्यवेक्षक श्री तरूण खल्खो, तथा अविहित अधिकारी एवं सहायक शिक्षक रातामाटी कुमारी सुषमा तिग्गा को कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने एवं निर्वाचक नामावली जैसे राष्ट्रीय महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिश जारी किया है। कलेक्टर ने आगामी 03 दिवस के अंदर स्वतः उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Share This Article
close