निलंबित:चेकपोस्ट पर ड्यूटी से नदारत कर्मचारियो को कलेक्टर ने किया सस्पैंड

Chief Editor
2 Min Read

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी ने आज लोदाम चेकपोस्ट और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम का किया आकस्मिक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बाहर से आने वाले एवं जाने वाले का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए नहीं पाए गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम का निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ड्यूटी से नदारत पाए गए। और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम में भी लापरवाही देखी गई। कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए आयुर्वेद औषाधालय इचकेला के फार्मेसिस्ट मनोज कुमार डहरे तत्काल  निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने फरसाबहार विकासखंड के लावाकेरा चेकपोस्ट के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुुरूष, उपस्वास्थ्य केन्द्र बाबुसाजबहार, के श्री बोधसागर साय चेक पोस्ट में ड्यूटी से नदारत पाए गए कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उनका मुख्यालय कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार जिला जशपुर नियुक्त किया गया है। श्री बोधसागर साय को निलंबित अवधिके दौरान  जीवननिर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 

close