नीति आयोग ने की एयर इंडिया के निजीकरण की सिफारिश

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली(सीजीवाल)नीति आयोग ने कहा है कि एयर इंडिया पर ऋण की अधिकता को देखते हुए इसका निजीकरण किया जाना चाहिए। नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष अरविंद पानगढ़ि‍या ने कहा कि एयर इंडिया को पूरी तरह से निजीकरण की सिफारिश की गई है। उन्‍होंने कहा कि इस एयरलाइंस के भविष्‍य के बारे में सरकार अगले छह महीनों में फैसला करेगी।एक बातचीत में श्री पानगढ़ि‍या ने कहा कि एयर इंडिया पर करीब पांच खरब बीस अरब रुपये का ऋण है तथा चालीस अरब रुपये का ऋण हर वर्ष बढ़ रहा है।एयर इंडिया का डेव्ट है वो काफी ज्यादा है तो यह सिचुएशन जो है वो सस्टेनेबल नहीं है। इसलिए इसका प्राइवीटाइजेशन काफी जरूरी है कि सरका को अगर एजुकेशन और हेल्थ पे खर्च करना है तो इसके लिए भी रिसोर्सेज चाहिए तो इसको दृष्टि में रखते हुए जो है अभी चर्चा यही चल रही है सरकार में एयरलाइंस को प्राइवेटाइज किया जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close