नीरव मोदी को पकड़ने के लिये इंटरपोल ने जारी किया डिफ्यूज़न नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।पीएनबी घोटाले मामले के आरोपी नीरव मोदी और उसके परिवार को पकड़ने के लिये इंटरपोल ने डिफ्यूज़न नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने मोदी और उसके परिवार का पता लगाने के लिये इंटरपोल से संपर्क किया था।पीएनबी फर्जीवाड़े का पता लगने से पहले ही नीरव मोदी और उसका परिवार जनवरी महीने में देश छोड़कर भाग गया था। अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई ने इंटरपोल से मोदी का पता लगाने के लिये डिफ्यूजन नोटिस जारी करने की अपील की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
उन्होंने कहा, ‘ये (डिफ्यूज़न नोटिस) नोटिस से कम औपचारिक होता है लेकिन इसका उपयोग किसी अपराधी का लोकेशन का पता किया जाता है। डिफ्यूज़न सीधे एनसीबी (इस मामले में सीबीआई) संबंधित सदस्य देश को भेजता है या फिर सभी सदस्य देशों को भेजा जाता है। जो इंटरपोल से जुड़े होते हैं।’
सीबीआई को विश्वास है कि वो मोदी और उसके परिवार को पता आज (शुक्रवार) ही लगा लेंगे। परिवार के अन्य सदस्‍यों में नीरव मोदी की पत्‍नी एमी मोदी, भाई निशाल मोदी और मेहुल चोकसी शामिल हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएनबी धन शोधन मामले में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को समन जारी किए हैं।इससे पहले गुरुवार को मोदी के देशभर में फैले 17 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 5,100 करोड़ के हीरे, आभूषण और सोना जब्त किए गए हैं।देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी की मुंबई की एक शाखा में 1.8 अरब डॉलर का घपला उजागर हुआ है। इस धोखाधड़ी के लिये नीरव मोदी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

गुरुवार को बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुनील मेहता ने कहा कि धोखाधड़ी में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close