नेता प्रतिपक्ष ने दिया 1 लाख 20 हजार का सहयोग..सिम्स को दिया 25 PPE किट का दान..कहा..सुरक्षा में करें इलाज

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—- कोरोना वायरस के खिलाफ केवल संक्रमित व्यक्ति ही नहीं बल्कि देश का एक एक नागरिक लड़ रहा है। खासकर चिकित्सक और ओपीडी में तैनात नर्स भी दिन रात जान जोखिम में रखकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। इनकी सेवाओं को दिनों दिन याद रखा जाएगा। यह बात नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  धरमलाल कौशिक ने सिम्स अस्पताल पहुंचकर स्टाफ की सेवा भाव की जमकर तारीफ की। उन्होने कहा सिम्स संवेदनशील संस्थान है। यहां के डॉक्टर समेत नर्स और अन्य कर्मचारी स्टाफ की सेवा भावना की तारीफ की ।

                          सिम्स की वरिष्ठ चिकित्सक आरती पाण्डेय ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरोना वायरस औपीडी और ओपीईडी में कार्यरत चिकित्सकों के लिे 25 नग पीपीई किट दिया है। साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए अन्य मेडिकल उपकरणों के लिेए 1 लाख 20 हजार रूपए दान भी किए हैं। उन्होने कहा है कि कोरोना से लड़ने वालों के लिए सुरक्षा का हथियार बहुत जरूरी है। 

close