न्यायधानी में हवाई सेवा क्यों नहीं?अटल श्रीवास्तव बोले-केंद्र सरकार और सांसद की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे बिलासपुर वासी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के दूसरे नंबर का सबसे बड़े शहर बिलासपुर जिले से हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाने को लेकर बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर भाजपा सांसद की निष्क्रियता के कारण चकरभाठा से हवाई सेवा आज तक शुरू नहीं हो पाया। उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद भी हवाई सेवा शुरू न होना यह बताता है कि केन्द्र सरकार बिलासपुर को लेकर कितने उदासीन है। बिलासपुर जिले में हवाई सेवा अति आवष्यक है, हवाई सेवा न होने के कारण औद्योगिक, व्यापारिक और शैक्षणिक क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। वहीं सैकड़ों की संख्या में रोज हवाई यात्रा करने वाली यात्री दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए रायपुर से रवाना होते हैं। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

यहाँ से हवाई सेवा प्रारंभ होगी तो सभी को सुविधा मिलेगी। बिलासपुर के लिए यह माँग बहुत पुरानी है, कल जिले के उद्योगपतियों और व्यापारियों ने माँग उठाई है। कांग्रेस पार्टी उनके माँग का समर्थन करते हुये मुख्यमंत्री भूपेष बघेल से मिलकर हवाई सेवा बिलासपुर से प्रारंभ हो इसकी पहल करने का आग्रह करेगी। पिछली भाजपा सरकार भी इस माँग के प्रति उदासीन रही। हवाई अड्डा बनाने के कार्य में भी लापरवाही एवं देरी की गई है।

पढे-बिलासपुर सीवरेज:222 करोड़ मे हुआ था ठेका,विधानसभा मे मंत्री ने बताया कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close