पंचायत चुनाव:बिल्हा- मस्तूरी ब्लॉक से चुने गए जिला पंचायत सदस्यों को कलेक्टर ने दिया प्रमाण पत्र

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत बिलासपुर जिले में प्रथम चरण में बिल्हा और मस्तूरी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हेतु सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा आज की गयी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.संजय अलंग ने निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 बिल्हा की श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 बिल्हा की गोदावरी बाई कमल सेन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 बिल्हा के श्री अंकित गौरहा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 बिल्हा की गौरी तुलसी बघेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 बिल्हा के संदीप योगेश यादव को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 बिल्हा की श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 बिल्हा की गोदावरी बाई कमल सेन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 बिल्हा के श्री अंकित गौरहा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 बिल्हा की गौरी तुलसी बघेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 बिल्हा के श्री संदीप योगेश यादव को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इसी तरह जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-10 मस्तूरी की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल, क्षेत्र क्रमांक-11 मस्तूरी के राहुल सोनवानी, क्षेत्र क्रमांक-12 की श्रीमती चांदनी भारद्वाज, क्षेत्र क्रमांक-13 मस्तूरी के श्री राजेश्वर भार्गव, क्षेत्र क्रमांक-14 मस्तूरी की श्रीमती किरण संतोष यादव को निर्वाचन प्रमाण पत्र कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार गुप्ता डिप्टी कलेक्टर, अंशिका पाण्डेय सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी तथा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close