पंचायत चुनाव की तैयारी,20 जनवरी को बिलासपुर और अंबिकापुर में बैठक लेंगे ठाकुर राम सिंह

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं।इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह और छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी 20 जनवरी को अंबिकापुर और बिलासपुर संभाग में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और संभाग अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।निर्वाचन आयुक्त जिला सरगुजा कलेक्टर और जिला बिलासपुर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक लेंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के अलावा संतोष कुमार देवांगन उप सचिव (पंचायत) छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, दीपक कुमार अग्रवाल उप सचिव (नगरपालिका) छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, आलोक कुमार श्रीवास्तव अवर सचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, प्रणय कुमार वर्मा अनुभाग अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग 20 जनवरी को हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर व बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे।

मीटिंग में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, संभाग अंतर्गत आने वाले कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ,अतिरिक्त कलेक्टर,उप जिला निर्वाचन अधिकारी और बिलासपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले पुलिस अधीक्षकों,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने कहा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close