पंचायत चुनाव की मतगणना ब्लॉक / जिला मुख्यालय में हो….. शिक्षक फेडरेशन ने की मांग

Chief Editor

जशपुर नग़र। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी ने छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग को ई-मेल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों  के मतगणना कार्य को ब्लॉक अथवा जिला मुख्यालय में कराये जाने का ज्ञापन दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फेडरेशन के जशपुर जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में तकरीबन 9820 ग्राम पंचायत,146 जनपद पंचायत एवं 16 जिला पंचायत हैं। 96 तहसील एवं 146 ब्लॉकों में 20378 ग्राम हैं। जोकि चुनाव दल के सर्व मौलिक सुविधाओं के दृष्टिकोण से सुदृढ़ नहीं हो पाया है।उनका कहना है कि चुनाव में अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी लगना है, जोकि आसपास के ग्रामों के निवासी होते हैं। गाँवों में सरपंच चुनाव बहुत संवेदनशील होता है। अतःव्यापक सुरक्षा के दृष्टिकोण, मतगणना कार्य ब्लॉक अथवा जिला मुख्यालय में कराया जाना उचित होगा।उन्होंने कहना है कि दंतेवाडा,सुकमा,बीजापुर, नारायणपुर,जशपुर सहित बस्तर, सरगुजा,राजनांदगांव,गरियाबंद जैसे अनेक ट्राइबल जिले,नक्सल प्रभावित हैं।मतदान के बाद मतगणना,देर शाम-रात तक होता  है।अतः मतदान सामाग्री एवं मतदान दल के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए,ब्लॉक अथवा जिला मुख्यालय में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना करना सही निर्णय होगा।

close