पंचायत मंत्री अजय चन्द्राकर ने किया ‘खुशहाली आशियाने बसते घर,बदलती जिंदगी’ पुस्तिका का विमोचन

Shri Mi

रायपुर।पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर ने पंचायत विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘खुशहाली आशियाने बसते घर, बदलती जिंदगी’ के प्रथम संस्करण का विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि यह पुस्तिका प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) द्वारा तैयार किया गया है। योजना के तहत लाभार्थियों के सुखद अनुभवों को इस पुस्तिका में संजोया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की सतत  प्रयास से ‘सभी के लिए आवास-वर्ष 2022 तक’ लक्ष्य के साथ प्रदेश में उत्कृट आवास निर्माण किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2022 तक सबको पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। छत्तीसगढ़ में भी आगामी तीन वर्षों में 06 लाख 88 हजार परिवारों को मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ निरंतर आवास निर्माण की दिशा में प्रयास रत है। अब तक 02 लाख 21 हजार मकानों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।  

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, सचिव पी.सी. मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू, संचालक (प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना-ग्रामीण)अमृत विकास तोपने, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के संचालक भोस्कर बिलास संदीपन, संचालक (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दीपक सोनी, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती रानू साहू और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के उपायुक्त डॉ. सीमा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close