पंचायत से सर्वे कर लौट रहे सचिव का आरोप-पुलिस ने पास फाड़ कर मारपीट की,कार्य कर पाने में जताई असमर्थता

Shri Mi
3 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)पंचायत से सर्वे कर लौट रहे ग्राम पंचायत सचिव को कोटा पुलिस ने अधिकारी द्वारा जारी किए गए पास को मानने से इंकार कर दिया और सचिव के साथ मारपीट की. गाड़ी में तोड़फोड़ की इसकी शिकायत पंचायत सचिवों ने नायाब तहसीलदार गनियारी को की है. और ऐसी परिस्थितियों में कार्य कर पाने की असमर्थता जाहिर की है.तखतपुर भकुर्रा नवापारा जनपद सचिव जितेंद्र कुमार साहू कोरोना संक्रमण के चलते अपने गृह ग्राम नेवरा से ग्राम पंचायत भकुर्रा नवापारा आज गया हुआ था शासन के आदेश के तहत गांव में काम करने वाले श्रमिक और बाहर से आए लोगों की जानकारी एकत्र कर अधिकारियों को देना था.सभी जानकारी एकत्र कर आज अपने गृह ग्राम नेवरा जा रहा था तभी नेवरा नया बस स्टैंड के पास कोटा पुलिस का वाहन पहुंचा और जितेंद्र कुमार साहू पंचायत सचिव को अपने पास बुलाकर पूछताछ की. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्एप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

तब उसने बताया कि वह ग्राम पंचायत का सचिव है और ड्यूटी में है जितेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि उसके पास संभागीय अधिकारी द्वारा जारी किया गया पास भी है जिसे उसने दिखाया तब वहां में बैठे पुलिस ने यह पास नहीं चलेगा कह कर पास को फाड़ दिया पुलिस वालों ने उक्त पास को मानने से इनकार कर दिया और उसके साथ मारपीट की पंचायत सचिव की दुपहिया वाहन में तोड़फोड़ की जिसके बाद सचिव ने नायाब तहसीलदार गनियारी को शिकायत करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा बिना कारण के मारपीट की गई है और ऐसे में वह ड्यूटी नहीं कर पाएगा और ड्यूटी करने में असमर्थता जाहिर की है सचिव संघ ने कोटा पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर अनुभाग अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है

ग्राम पंचायत सचिव कोटा थाने में आकर स्टाफ की पहचान कर ले पुलिस द्वारा किसी तरह की मारपीट नहीं की गयी होगी किसी के परिचय पत्र को स्टॉप नही फाड़ा है क्योंकि शाम तक वे स्वयं पेट्रोलिंग में थे राजकुमार सोरी थाना प्रभारी कोटा
ग्राम पंचायत भकर्रा नवापारा के सचिव द्वारा पुलिस द्वारा परिचय पत्र को फाड़ने एवं मारपीट करने की शिकायत की गई है जिसकी जानकारी एसडीएम और थाना प्रभारी कोटा को दे दी गई है शिल्पा भगत नयाब तहसीलदार गनियारी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close